पुलिस ने एसएसबी के साथ संयुक्त छापेमारी में 840 बोतल नेपाली शराब व बाइक चालक गिरफ्तार
मधुबनी/लदनिया थाना पुलिस बलों ने सूचना पर एसएसबी जवानों ने योगिया गांव में संयुक्त गस्ती के दौरान भारी मात्रा में 840 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक बाइक चालक को गिरफ्तार गया है जबकि दूसरा बाइक चालक शराब लदे बाइक छोड़कर नेपाल कि ओर भाग गया ।
थाना अध्यक्ष सह पुनि अनूप कुमार ने बताया कि शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए छापामारी जारी है। किसी भी सूरत में शराब तस्करी और अन्य पर रोक लगाने के लिए हम तत्पर हैं।