बिज़नेस

शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य के 71 उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके प्रेरणादायक योगदान के लिए सम्मानित किया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर एस. के. मेमोरियल हॉल, पटना में शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ किलकारी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत “बिहार गीत” से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने की ।

IMG 20250905 WA0013 scaled शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य के 71 उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके प्रेरणादायक योगदान के लिए सम्मानित कियाइस अवसर पर राज्य के 71 उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके प्रेरणादायक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के पश्चात विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रस्तुतियों में बालिका शिक्षा, शिक्षकों की भूमिका, और भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी, जिसे दर्शकों ने करतल ध्वनि से सराहा।

समारोह में उपस्थित शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में संत कबीरदास के प्रसिद्ध दोहे

गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पाय।
बलिहारी गुरु आपकी, गोविंद दियो बताय।”

का उल्लेख करते हुए गुरु की भूमिका को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि गुरु केवल ज्ञान के वाहक नहीं, बल्कि समाज निर्माण के आधार स्तंभ हैं।

शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने अपने संबोधन में “Back to Books”, “जल-जीवन-हरियाली” एवं “एक पेड़ माँ के नाम” जैसी जनोन्मुखी योजनाओं की चर्चा की तथा विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सोशल मीडिया की लत से दूर रहकर पुस्तकों से मित्रता बढ़ाएं, क्योंकि पुस्तकें ही चरित्र निर्माण और समर्पित नागरिक गढ़ने का सबसे प्रभावशाली साधन हैं।

समारोह के दौरान भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनकी स्मृति में प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वक्ताओं ने उनके विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि शिक्षा केवल रोजगार का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला और लोकतांत्रिक समाज का आधार है।

IMG 20250905 WA0022 शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य के 71 उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके प्रेरणादायक योगदान के लिए सम्मानित कियाकार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल  मयंक वड़वड़े, राज्य परियोजना निदेशक, BEPC, अजय यादव, सचिव, शिक्षा विभाग, दिनेश कुमार, सचिव-सह-निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, सज्जन आर, विशेष सचिव, श्रीमती साहिला, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा
,प्रो. (डॉ.) नवीन अग्रवाल, निदेशक, उच्च शिक्षा

इस गरिमामयी आयोजन में बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे और गुरुजनों को नमन करते हुए शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।