ललमनियां थाना का एसपी योगेंद्र कुमार ने किया निरीक्षण दिया कई निर्देश
मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने ललमनियां थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना के विभिन्न कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की एवं सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों की जानकारी लेते हुए जैसे निरोधात्मक कार्रवाई, गुंडा पंजी, CCA-3, लंबित कांडों का निष्पादन, वारंट/कुर्की की स्थिति तथा गंभीर मामलों में हुई गिरफ्तारी की स्थिति का अवलोकन किया।
निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अगले सप्ताह गुंडा परेड आयोजित की जाए, ताकि असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जा सके और इलाके में भयमुक्त वातावरण बना रहे।
थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आपसी समन्वय से कार्य करने पर बल दिया गया। लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने थाने के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रोफेशनलिज्म के साथ कार्य करने और जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनने की हिदायत दी।