बिहार

राजद पर लगाया गया आरोप तथ्यहीन और झूठ ।। 2.जद यू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ अभिषेक मिश्रा  भाजपा नेता राम केवल गुप्ता, हरिनंदन ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने प्रधानमंत्री  द्वारा राजद पर लगाए गए आरोप को तथ्यहीन और झूठ करार देते हुए कहा कि उनके द्वारा लगाए गए आरोप पद की गरिमा और मर्यादा के खिलाफ है। प्रधानमंत्री जी के मां के बारे में जिस किसी ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है राजद द्वारा उसकी तीखे शब्दों में निन्दा की गई है और आरोपित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस जांच में भी यह स्पष्ट हो चुका है कि आरोपित व्यक्ति का राजद से कोई दूर-दूर का सम्बन्ध नहीं है। अमर्यादित शब्दों का प्रयोग जिस मंच से किया गया था उसके इर्द-गिर्द भी राजद का कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं था। इसके बावजूद भी यदि प्रधानमंत्री जी द्वारा राजद पर आरोप लगाया जा रहा है तो इसका स्पष्ट मतलब है कि वे लोगों का हमदर्दी पाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि मां किसी की भी हो वह सबके लिए आदरणीय और सम्माननीय होती है। देश की जनता जानती है कि किस प्रकार बिहार विधानसभा में भाजपा के एक विधायक द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी की मां जो बिहार की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री रह चुकी है और अभी विधान परिषद में नेता विरोधी दल हैं को गाली दी गई थी। लोकसभा में नेता विरोधी दल राहुल गांधी जी की मां को बार वाला, कांग्रेस की विधवा , जर्सी गाय कहा गया। राहुल गांधी को हाईब्रिड कह कर उनके मां को गाली दी गई। एक महिला सांसद को सूर्पनखा कहा गया। एक सांसद की पत्नी को 50 करोड़ का कॉलगर्ल कहा गया। एक महिला मुख्यमंत्री को ‘दीदी ओ दीदी ‘ कह कर माखौल उड़ाया गया। एक केन्द्रीय मंत्री द्वारा एक टीवी चैनल पर राहुल जी और तेजस्वी जी को वर्णसंकर कह कर उनके मां को गाली दी गई। एक टीवी चैनल पर लाइव डिबेट में भाजपा प्रवक्ता द्वारा कांग्रेस प्रवक्ता के मां को गाली दी गई। राजनीतिक विरोधियों के लिए बच्चा पैदा करने वाला , मुजरा करने वाला , मंगलसूत्र और भैंस चुराने वाला जैसे विशेषणों का प्रयोग किया गया। इसलिए सत्ता जाने के पूर्वानुमान से घबराई भाजपा द्वारा जो माहौल बनाने का जो दांव चला गया है वह उल्टा हीं साबित होने वाला है।

 

2.जद यू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ अभिषेक मिश्रा  भाजपा नेता राम केवल गुप्ता, हरिनंदन ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव डॉक्टर प्रेम कुमार गुप्ता के समक्ष जद यू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ अभिषेक मिश्रा, भाजपा नेता राम केवल गुप्ता, हरिनंदन ठाकुर ने भाजपा और जदयू से त्यागपत्र देकर अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू से राजद की सदस्यता रसीद के साथ राष्ट्रीय जनता दल के प्रतीक चिन्ह का गमछा , लालटेन और लालू जी के कार्यकाल पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने कहा कि तेजस्वी जी ने 17 महीने के महागठबंधन सरकार में नौकरी, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, आईटी सेक्टर, सिंचाई, बिहार के विकास का जो रोडमैप तय किया उससे बिहार में सकारात्मक राजनीति को मजबूती मिली। तेजस्वी जी ने बिहार में विकास और नौकरी-रोजगार को मुद्दा बनाकर बिहार से नफरत का माहौल समाप्त करने की दिशा में जो कार्य किये वह ऐतिहासिक रहा और इसकी सराहना सभी ओर से की जा रही है। आज बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन तेजस्वी जी के नेतृत्व पर जो बना है उससे बिहार में बदलाव की बयार र दिख रही है। भाजपा और नीतीश सरकार से लोगों का मोह भंग हो गया है,क्योंकि बिहार में सरकार कहीं कार्य करती हुई नहीं दिख रही है।