नीतीश कैबिनेट में 48 एजेंडों पर लगी मुहर , तकनीकी सहायक और लेखापाल-सह-आईटी सहायक का मानदेय बढ़ा
पटना/ सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबनिटे मंत्री में 48 एजेंडों पर मुहर लगी। आज के कैबिनेट बैठक में सबसे अहम रही वेतन मानदेय बढ़ाना।
सीएम नीतीश ने ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है। वहीं बिहार गृह रक्षा वाहिनी के कर्तव्य भत्ता को भी बढ़ा दिया गया है। साथ ही तकनीकी सहायक और लेखापाल-सह-आईटी सहायक का भी मानदेय सीएम नीतीश ने बढ़ाने को लेकर मंजूरी दे दी है।
पंचायती राज विभाग ने संविदा पर कार्यरत तकनीकी सहायकों और लेखापाल-सह-आईटी सहायकों के मासिक मानदेय में बढ़ोतरी का फैसला किया है।
विभागीय संकल्प संख्या-4046, दिनांक 25 जुलाई 2018 के तहत तकनीकी सहायक को अब तक ₹27,000 और लेखापाल-सह-आईटी सहायक को ₹20,000 मासिक मानदेय मिलता था। यह व्यवस्था वित्तीय वर्ष 2018-19 से अब तक लागू थी।
वहीं बढ़ती महंगाई और बाजार दर को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि 1 जुलाई 2025 से तकनीकी सहायक का मानदेय बढ़ाकर ₹40,000 और लेखापाल-सह-आईटी सहायक का मानदेय बढ़ाकर ₹30,000 कर दिया जाएगा। इस फैसले से हजारों संविदा कर्मियों को सीधा फायदा मिलेगा और लंबे समय से मानदेय वृद्धि की मांग कर रहे कर्मचारियों को राहत मिलेगी।