नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स को साधने के लिए एक बड़ा का ऐलान
पटना/मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स को साधने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। कैबिनेट की बैठक में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को मंजूरी दी गई है। इस योजना का लक्ष्य राज्य के हर परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद देना है।
योजना की मुख्य बातें
1. सभी परिवारों की एक महिला को रोजगार शुरू करने हेतु 10,000 रुपए की पहली किस्त दी जाएगी।
2. सितंबर 2025 से महिलाओं के बैंक खाते में राशि का सीधा हस्तांतरण शुरू होगा।
3. रोजगार शुरू करने के 6 माह बाद मूल्यांकन कर महिलाओं को 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता दी जा सकेगी।
4. महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए गांव से लेकर शहर तक हाट बाजार विकसित किए जाएंगे।
5. आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, जिसकी जिम्मेदारी ग्रामीण विकास विभाग के पास होगी, और जरूरत पड़ने पर नगर विकास एवं आवास विभाग भी सहयोग करेगा।
नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना से महिलाओं की स्थिति मजबूत होगी, रोजगार के अवसर राज्य के भीतर ही बढ़ेंगे और पलायन की मजबूरी कम होगी।