देश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

मंत्री श्रवण कुमार पर जानलेवा हमला, काफिले पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

नालंदा / ग्रामीण विकास मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार के काफिले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। यह घटना हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव की है, जहां मंत्री सड़क हादसे में मारे गए 9 लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।

जैसे ही मंत्री का काफिला गांव पहुंचा, ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया। हमले में मंत्री के बॉडीगार्ड घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि गुस्साए ग्रामीणों ने मंत्री के काफिले को करीब एक किलोमीटर तक खदेड़ा।

फिलहाल इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है।