नेपालदेश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

गृह राज्य मंत्री  नित्यानंद राय  ने SSB नव-निर्मित भवनों  का विधिवत उद्घाटन किया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /लदनिया थाना के भारत – नेपाल सीमा चौकी झालौन, 18वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, राजनगर में भारत सरकार के  गृह राज्य मंत्री  नित्यानंद राय  ने नव-निर्मित भवनों  का विधिवत उद्घाटन किया ।

उन्होंने कहा कि नव-निर्मित ये अत्याधुनिक भवन सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात  वीर जवानों को बेहतर आवासीय सुविधा, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था तथा उच्च संचालन क्षमता किया गया है।  भारत की सीमाओं की सुरक्षा  SSB के जवान दिन-रात समर्पण और साहस के साथ डटे रहते हैं। इन आधुनिक भवनों से उन्हें और बेहतर कार्य वातावरण तथा सुविधाएं मिलेंगी।

उपस्थित सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक  अमृत मोहन प्रसाद ,सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना के महानिरीक्षक निशीत कुमार उज्जवल , राजनगर कमांडेंट,मधुबनी  पुलिस अधीक्षक योगेंद्र प्रसाद ,बाबूबरही  विधायिका श्रीमती मीना कामत , जेडीयू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती भारती मेहता  ,बीजेपी नेता  रंधीर खन्ना , हरि नारायण यादव , भूषण साह जिला परिषद  , राम कुमार यादव उर्फ बरुण बिहारी , दुःखी राम, बिंदु कामत, रामप्रसाद सिन्हा, हरिओम सिंह,पूर्व प्रमुख लौकही समेत अन्य गणमान्य  मौजूद रहे।