बिहारक्राइम

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार से मेले में फायरिंग भिंडियों वायरल की पहचान जारी 

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के  टोला नहर पर जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आकेस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था।   एक वायरल विडियों में देखा गया कि स्टेज पर एक हाफ पैंट, टी-शर्ट पहने हुए एक लड़का अपने हाथ में लिए अवैध पिस्टल से तीन राउंड फायर किया है।

स्थानीय व्यक्तियों द्वारा फायर करने वाले व्यक्ति की पहचान नवल सहनी, पिता सुशील सहनी, उम्र 25 वर्ष, सा०-बेनीपट्टी वार्ड न0 15, थाना-बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी के रूप में की गई। मंच पर अन्य 4-5 लड़के भी नवल सहनी को सहयोग करते हुए देखा गया है।

बेनीपट्टी थाना द्वारा कांड सं0-257/25, धारा 109(1)/111(3)/3(5) BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है, गठित टीम द्वारा फायर करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी जारी है।