बिहारनौकरी

रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत जिला नियोजनालय, मधुबनी द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को पूर्व में निर्धारित स्थल को अपरिहार्य कारणों से रद्द करते हुए पंडौल प्रखंड के बीएसडीसी पंडौल में एक दिवसीय नियोजन सह रोजगार प्रदाता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक किया जाएगा।

इस शिविर के माध्यम से पुरुष अभ्यर्थियों को 60 से 100 किलोमीटर दूरी तक एवं महिला अभ्यर्थियों को 25 से 30 किलोमीटर दूरी (मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर) जिलों में कार्य करने का अवसर दिया जाएगा।

चयन हेतु अभ्यर्थियों की आयु सीमा 20 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है

चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह ₹18,500/- का मानदेय दिया जाएगा।

आवेदन एवं आवश्यक दस्तावेज 

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि नियोजन शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का एन.सी.एस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकृत होना आवश्यक है।
अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, आधार कार्ड,बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य आवश्यक कागजात साथ लाने होंगे।

नियोजन शिविर में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थियों से कोई शुल्क अथवा यात्रा व्यय देय नहीं होगा 

अभ्यर्थियों के पास दो पहिया वाहन एवं वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।

यह रोजगार शिविर युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता एवं आजीविका सृजन की दिशा में जिला प्रशासन मधुबनी द्वारा उठाया गया एक सार्थक कदम है