पटना उच्च न्यायालय के नव नियुक्त मुख्य न्यायमूर्ति सहित दो अन्य न्यायमूर्ति सुधीर सिंह एवं न्यायमूर्ति अजीत कुमार का स्वागत-सह-सम्मान समारोह
पटना / होटल मौर्या में उच्च न्यायालय के नव नियुक्त मुख्य न्यायमूर्ति सहित दो अन्य न्यायमूर्ति न्यायमूर्ति सुधीर सिंह एवं न्यायमूर्ति अजीत कुमार का स्वागत-सह-सम्मान समारोह मनाया गया। यह सम्मान समारोह महाधिवक्ता कार्यालय, बिहार द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें पटना उच्च न्यायालय के सभी न्यायमूर्ति सहित महाधिवक्ता कार्यालय में पद स्थापित सरकार के अधिवक्ता, सहायक अधिवक्ता एवं पटना उच्च न्यायालय के सभी वरीय अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया था।
आपको बताते चलें कि पटना उच्च न्यायालय के इतिहास में यह एक नई परम्परा की शुरुआत की गयी है। इस समारोह में महाधिवक्ता कार्यालय में पद स्थापित पंकज कुमार स्टैंडिंग काउंसिल 12 भी अपने सहायक अधिवक्ताओं के साथ भाग लिया तथा नवनियुक्त मुख्य मूर्ति विपुल मनुभाई पंचोली को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

