SSB ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
मधुबनी/48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के अंतर्गत समवाय कमला ने आज एक महत्वपूर्ण अभियानात्मक सफलता प्राप्त की है । कार्रवाई विवेक ओझा, उप कमांडेंट प्रचालन द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिलते ही समवाय कमला के जवानों ने सतर्कता बरतते हुए सीमा क्षेत्र में गश्ती और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 1431 बजे कोरियाहा गाँव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी में उसके पास से 01 देसी कट्टा (कंट्री मेड वेपन) एवं 17 जिंदा कारतूस (8mm राउंड) बरामद हुए।
बल द्वारा तत्काल सतर्कता दिखाते हुए अभियुक्त को काबू में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान उम्र 30 वर्ष, निवासी – महुआ पट्टी, थाना – खजौली, जिला – मधुबनी (बिहार) के रूप में हुई। उसे आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु स्थानीय थाना जयनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
इस कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि सशस्त्र सीमा बल लगातार सक्रिय आपराधिक तत्त्वों और हथियारों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए तत्पर है। अवैध हथियारों की बरामदगी से यह भी साबित होता है कि असामाजिक तत्त्व सीमा क्षेत्र को असुरक्षित बनाने का प्रयास करते रहते हैं, किंतु SSB की मुस्तैदी से उनके मंसूबे नाकाम हो रहे हैं।
इस उपलब्धि पर वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट ने समवाय कमला के जवानों की सराहना की एवं कहा कि –
समाज में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग सशस्त्र सीमा बल के कार्य में बाधा डालने का प्रयास करते रहेंगे, किंतु 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर बिना रुके निरंतर अपना कर्तव्य एवं प्रचालन गतिविधियाँ सुचारू रूप से करती रहेगी।