शिलापट्ट का अनावरण MDC Block का निरीक्षण गर्ल्स हॉस्टल के H-1 ब्लॉक का भ्रमण : मुख्यमंत्री ।। 2. मृत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति पत्र समारोह : मुख्यमंत्री
पटना /ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना में प्रबंधन विकास केन्द्र (MDC) एवं छात्राओं के लिए बालिका छात्रावास H-1 एवं H-2 का मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, सह अध्यक्ष ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के द्वारा माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार-सह-कार्यकारी अध्यक्ष एवं माननीय मंत्री श्री विजय चौधरी के गरीमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर निदेशक-सह-अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ एवं कुलसचिव श्री सुधीर कुमार एवं एलए एन० मिश्र के शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
शिलापट्ट का अनावरण के पश्चात MDC Block का निरीक्षण किया गया तदोपरांत गर्ल्स हॉस्टल के H-1 ब्लॉक का भ्रमण किया गया।
MDC में कुल 26 कमरे है जिसने कि कुल 52 व्यक्तियों की रहने की व्यवस्था है। MDC में प्रोफेशनल प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस हेतु भवन में डायनिंग व्यवस्था के साथ स्मार्ट क्लासरूम एवं जीम की भी व्यवस्था है।
गर्ल्स हॉस्टल का दो विंग H-1 एवं H-2 है जिसमें कुल 40 कमरे एवं हॉल है जिसमें कि कुल 168 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है।
2. मृत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति पत्र समारोह : मुख्यमंत्री
पटना शिक्षा विभाग के अन्तर्गत पटना जिले के मृत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति पत्र समारोहपूर्वक मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया। सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री सहित सभी आगत अतिथियों का स्वागत डॉ॰ एस॰ सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया। उनके द्वारा सभी नवनियुक्त विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी को शुभकामनाएँ भी दी गयी।
इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री, श्री सम्राट चौधरी एवं श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय जल संसाधन मंत्री, श्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार मौजुद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव, अनुपम कुमार एवं कुमार रवि, शिक्षा विभाग के सचिव, श्री अजय यादव एवं श्री दिनेश कुमार पटना प्रमण्डल के आयुक्त श्री चन्द्रशेखर सिंह, श्री डॉ॰ त्यागराजन एस.एम., जिला पदाधिकारी, पटना, श्रीमती साहिला, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा के साथ शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं पटना जिला के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
पटना जिले के 172 विद्यालय लिपिक एवं 19 विद्यालय परिचारी अर्थात् कुल 191 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। पुरे राज्य में वर्तमान में 4835 विद्यालय लिपिक एवं 518 विद्यालय परिचारी अर्थात् कुल 5353 चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा बताया गया कि ऐसे कर्मी जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके आश्रित को नियुक्ति पत्र देने से परिवार की स्थिति में सुधार होगी।
माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा भी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा गया कि विद्यालय अध्यापक के नए पदों के सृजन से मृत सरकारी कर्मियों के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र मिलना आसान हो गया है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि शिक्षा विभाग के मृत कर्मियों की नियुक्ति पत्र पदों की कमी के कारण नहीं दी जा पा रही थी। शिक्षा मंत्री ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों को ससमय कार्य करने हेतु शुभकामनाएँ भी दी।
पूर्व में विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी को क्रमशः 16,500 एवं 15,200 नियत वेतन पर नियोजन इकाई के माध्यम से नियुक्ति की जाती थी। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा राज्य कर्मी की तरह वर्द्धित वेतन पर नियुक्ति की जा रही है। इस हेतु राज्य सरकार द्वारा 2025 में नियमावली भी अधिसूचित की गयी है। इनका सेवाशर्त भी अब बेहतर हो गया है। अन्त में श्री अजय कुमार यादव, सचिव, शिक्षा विभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।