13 भूमाफियाओं एवं कुख्यात अपराधी को 04 बाईक एवं 05 मोबाईल के साथ गिरफ्तार
समस्तीपुर/ मुफ्फसिल थानान्तर्गत ग्राम मोहनपुर स्थित नीजी जमीन को 30 – 35 भूमाफियाओं एवं कुख्यात अपराधकर्मियों द्वारा आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर कब्जा करने की सूचना प्राप्त हुआ। सुचना पर त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घेराबंदी करते हुए छापेमारी किया गया।
छापेमारी के क्रम में घटनास्थल से 13 अपराध कर्मियों को 04 मोटरसाईकिल एवं 05 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अन्य अपराधकर्मी भागने में सफल रहे। जिस संबंध में जमीन मालिक प्रकाश कुमार पिता अवधेश कुमार वर्मा साकिन मोहनपुर थाना मुफ्फसिल, जिला समस्तीपुर के आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 346/25, दिनांक 17.08. 2025, धारा 318(4)/338/336(6)/340(2)/351(2)/308(3)/308 (4)/119 (2)/61 (2) भा०न्या०स० के अर्न्तगत 19 नामजद एवं अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज किया गया।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ एवं दस्तावेजी साक्ष्य के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि कुख्यात अपराधकर्मी एवं भूमाफिया प्रा०अभि० रामजीवन पासवान एवं कुंदन कुमार राय द्वारा जमीन पर कब्जा करने के नियत से जमीन मालिक प्रकाश कुमार की जमीन को सफेदपोश की मिलीभगत से फर्जी तरीका से अपने नाम पर रजिस्ट्री करवा लिए थे। घटना के दिन दिनांक 17.08.2025 के रात्रि 11:00 बजे भूमाफियाओं द्वारा अपराधिक पृष्ठभूमि के साथ मिलकर हथियार के बल पर करोड़ो की उक्त जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहें थे। इसी क्रम में सूचना पर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्रवाई किया गया। ऐसे भूमाफियाओं एवं सफेदपोश को चिन्हित कर अपराध कार्य से अर्जित संपति के जप्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। जमीन कब्जा करने के लिए भूमाफिया कुंदन कुमार एवं रामजीवन राय द्वारा कुख्यात अपराधकर्मियों को एकत्रित किया गया था।