बिहारस्वास्थ्य

कृष्ण मोहन झा के जन्मदिन पर समाजसेवी कालीचरण यादव सहित कई युवाओं ने किया रक्तदान

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

दरभंगा /बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत बघौल गांव स्थित राम जानकी मंदिर प्रांगण में विश्वविद्यालय संगठन सचिव कृष्ण मोहन झा के जन्मदिन के अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं मिथिलावादी पार्टी के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित किया और कृष्ण मोहन झा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस रक्तदान शिविर में 10 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथिलावादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि
*रक्तदान एक महादान है*, यह केवल जीवन बचाने का ही कार्य नहीं करता बल्कि समाज में मानवता और एकजुटता की भावना को भी मजबूत बनाता है। मिथिला के युवाओं में समाज सेवा की जो चेतना जाग रही है, यह आने वाले समय में बड़े परिवर्तन का आधार बनेगी।” उन्होंने आगे कहा कि मिथिला क्षेत्र हमेशा से त्याग और सेवा की परंपरा का प्रतीक रहा है।

IMG 20250818 WA0049 कृष्ण मोहन झा के जन्मदिन पर समाजसेवी कालीचरण यादव सहित कई युवाओं ने किया रक्तदानवहीं समाजसेवी कालीचरण यादव ने कहा कि अपनी माटी, संस्कृति और समाज के लिए तन, मन और धन से योगदान देने के लिए सदैव तैयार रहते हैं। उन्होंने इस अवसर पर युवाओं से अपील की कि वे समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाएँ और समय-समय पर रक्तदान जैसे महत्त्वपूर्ण कार्यों में हिस्सा लें। सभी दानों से बड़ा रक्तदान है। मानव शरीर के कई हिस्से मशीन बन चुके हैं। लेकिन रक्त का विकल्प अब तक नहीं मिला है। इसलिए इसे महादान की श्रेणी में रखा गया है शरीर में रक्त का बनना अनवरत प्रक्रिया है। समय-समय पर अगर हम रक्तदान करते हैं तो रक्तदाता स्वस्थ रह सकता है।

कार्यक्रम में लगभग 50 लोंग इस अवसर पर शामिल हुए और सभी ने मिलकर समाजहित में रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के महत्व को रेखांकित किया।

विश्वविद्यालय संगठन सचिव कृष्ण मोहन झा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करतें हुए कहा कि जन्म दिवस का सही अर्थ तभी है जब हम उसे समाजोपयोगी कार्यों में लगाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में हर वर्ष इसी प्रकार से सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

रक्तदान शिविर के अंत में युवाओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर मौजूद सभी अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि रक्तदान जैसे कार्यों से समाज को दिशा मिलती है और युवाओं की भूमिका देश व क्षेत्र के विकास में अहम होती है।

मिथिलावादी पार्टी ने संकल्प लिया कि आगे भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य होते रहेंगे और संगठन मिथिला क्षेत्र के स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के सवालों को लेकर निरंतर सक्रिय रहेगा।

IMG 20250818 WA0048 कृष्ण मोहन झा के जन्मदिन पर समाजसेवी कालीचरण यादव सहित कई युवाओं ने किया रक्तदानमौके पर समाजसेवी कालीचरण यादव, रंजीत कुमार यादव,विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी, जिला संगठन मंत्री अभिषेक यादव, मिथिलावादी नेता संधीर यादव, राजा बाबू, संस्थान के संरक्षक गोपाल बाबा, सरपंच शत्रुघ्न मंडल, मिथिलेश झा, प्रखंड अध्यक्ष शिवम् प्रणव, राजा बाबू चौधरी, प्रखंड संगठन मंत्री विक्रम कुमार, रंजीत कुमार यादव, मीरा देवी, ललित कुमार, देवकीनंदन, राजकुमार, गोपाल झा, सुमित झा, रामजी झा, सियाराम झा, गांधी झा, विवेकानंद ठाकुर, नवीन मंडल, शिवम् झा, सत्यम झा, रोहित मंडल, विक्रम कुमार, ललित यादव सहित कई लोंग मौजूद थे।