बिहार

भूतपूर्व सैनिक डायल 112 के लोग अपनी मांगों को लेकर संबंधित ज्ञापन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/भूतपूर्व सैनिक डायल 112 के लोग आज अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में करीब 150 की संख्या में पहूंचा और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जो कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नाम से संबोधित था। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन एवं भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने ज्ञापन प्राप्त किया।
IMG 20250818 WA0037 भूतपूर्व सैनिक डायल 112 के लोग अपनी मांगों को लेकर संबंधित ज्ञापनउनलोगों को संबोधित करते हुए प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार आएगी तो हमारी सरकार भूतपूर्व सैनिक आयोग का गठन करके आपलोगों के तमाम मांगों को मान लिया जाएगा तथा तमाम अनुबंधों पर काम करने वाले कर्मचारियों की सेवा स्थायी भी किया जाएगा।
IMG 20250818 WA0039 भूतपूर्व सैनिक डायल 112 के लोग अपनी मांगों को लेकर संबंधित ज्ञापनइस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव दिनेश कुमार सुमन, अभिषेक कुमार, प्रदेश सचिव संजय यादव, मुनेश्वर कुमार, अभिनंदन यादव एवं गजेन्द्र झा ने भी लोगों को संबोधित किया।