वाहिनी मंदिर प्रांगण में जन्माष्टमी पर्व का आयोजन
मधुबनी /48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल जयनगर के मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मनाया गया।
इस अवसर पर वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री हरेंद्र सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, श्री विवेक ओझा उप कमांडेंट, श्री नरेन्द्र कुमार सिंह सहायक कमांडेंट (संचार), वाहिनी के सभी अधीनस्थ अधिकारी एवं बल कार्मिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संदीक्षा सदस्य महिलाओं सहित वाहिनी की महिला बल कर्मियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। बच्चों द्वारा कृष्ण-राधा की वेशभूषा धारण कर प्रस्तुत किए गए मंचन एवं सहभागिता ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
पूरे मंदिर प्रांगण को फूलों, रंग-बिरंगी झालरों एवं गुब्बारों से सजाया गया, वहीं भजन-कीर्तन एवं आरती से वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो उठा।
यह आयोजन आपसी भाईचारे, सांस्कृतिक परंपरा एवं धार्मिक आस्था का प्रतीक बनकर सभी के लिए अविस्मरणीय रहा।