बिहार

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे : सभापति अवधेश नारायण सिंह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/ भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे श्री आकाशदीप बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह से मिलने आवास पर आए। माननीय सभापति महोदय ने क्रिकेटर आकाशदीप को शॉल देकर सम्मानित किया। इस मुलाकात में आकाशदीप ने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि कैसे ” गांव की गलियों से शुरू हुआ उनका क्रिकेट आज अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचा है। श्री अवधेश नारायण सिंह ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि
“सपने देखने वाले ही इतिहास रचते हैं! आप सासाराम का गर्व, बिहार का मान और भारत का चमकता सितारा हैं!” आपकी मेहनत, लगन और जज़्बा नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।
आकाश दीप जी ने साबित किया है कि सपने चाहे कितने भी बड़े हों, उन्हें पूरा करने का हौसला भी हमारे अंदर होना चाहिए।
हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय आप अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में और भी चमक बिखेरेंगे और भारत का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर माननीय सभापति महोदय के पुत्र श्री आनन्द रमण भी सपत्नीक उनका स्वागत किया।