हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस।
मधुबनी/खुटौना प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गौरवपूर्ण वातावरण में मनाया गया। सुबह से ही सरकारी एवं गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों, पंचायत भवनों, बैंक, डाकघर और सामाजिक संगठनों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालयों में झंडोतोलन के उपरांत बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया गया।वहीं प्रखंड के विभिन्न प्रशासनिक एवं सुरक्षा संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया।
खुटौना थाना परिसर में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने ध्वजारोहण कर उपस्थित पुलिसकर्मियों को संविधान की रक्षा और जनसेवा के प्रति सजग रहने की शपथ दिलाई। लौकहा थाना में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार तथा ललमनियां थाना में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसी प्रकार खुटौना उपडाकघर में उपडाकपाल उदय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित कर्मचारियों को ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियां निभाने का संकल्प दिलाया।झंडोतोलन के बाद जगह-जगह बच्चों एवं आमजन के बीच मिठाइयाँ बाँटी गईं। साथ ही विभिन्न विद्यालयों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। पूरे प्रखंड में तिरंगे की शान और देशभक्ति की गूंज से वातावरण रोमांचित रहा।