Uncategorized

सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी  जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। माननीय मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सह प्रभारी मंत्री, मधुबनी जिला श्रीमती लेशी सिंह ने पुलिस केंद्र में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया. माननीय मंत्रीजी ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन, जिला प्रशासन के अथक प्रयास और आप सभी नागरिकों के सहयोग से मधुबनी जिला सामाजिक सद्भाव, शांति और विधि व्यवस्था के मजबूत वातावरण में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे सामने चुनौतियां हैं,लेकिन उससे भी अधिक हमारे पास अवसर है। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर हम सभी मिलकर संकल्प लेते है की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता ,महिला सशक्तिकरण, कृषि और उद्योग के साथ-साथ हर क्षेत्र में मधुबनी जिले को बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश का एक आदर्श जिला बनाएंगे।

IMG 20250816 WA0031 सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोहउन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण को अपनी नीतियों के केंद्र में रखा है। बिहार भारत का पहला राज्य है जिसने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया है। यह महत्वपूर्ण कदम 2006 में ही उठाया गया था। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण, पुलिस बहाली में आरक्षण तथा बिहार में महिला बटालियन का गठन कर महिलाओं को नेतृत्व और सुरक्षा व्यवस्था में सशक्त भूमिका दी गई है।मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और जीविका जैसी योजनाओं ने लाखों महिलाओं को शिक्षा रोजगार और आत्मनिर्भरता का अवसर प्रदान किया है।मधुबनी जिले ने हमेशा अपनी कला, संस्कृति, मिथिला पेंटिंग और लोक परंपराओं से पूरे देश-दुनिया में पहचान बनाई है। विकास की दिशा में भी जिला लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान अंतर्गत लाभुकों को प्रतिमाह मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में अब तक 9 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक लाभान्वित हो चुके हैं। अल्पसंख्यक कल्याण में, सरकार द्वारा विद्यार्थी प्रोत्साहन, तलाकशुदा/परित्यक्ता महिलाओं की सहायता जैसी योजनाएं चल रही हैं।

मिथिला हाट अब स्थानीय लोगों को रोजगार देने के साथ-साथ पर्यटकों का भी आकर्षण बन चुका है। इसी प्रकार मिथिला चित्रकला संस्थान हमारे जिले की पहचान को विश्व स्तर पर पहुँचा रहा है।

कृषि विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाखों किसान लाभान्वित हैं। किसानों को बीज, प्रशिक्षण और सब्जी, फल एवं प्याज उत्पादन में सहायता मिल रही है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में, अब तक 120 बच्चों का हृदय रोग का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया है। स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदला जा रहा है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 16 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।

IMG 20250816 WA0019 सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोहसामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जिले में लगभग 6 लाख लोग पेंशन का लाभ ले रहे हैं। हाल ही में पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है, जिससे वृद्धजनों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। साथ ही “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान से बेटियों के सम्मान और शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।

जीविका समूह आज जिले की ताकत बन चुके हैं। 15 लाख से अधिक महिलाएं जीविका से जुड़कर न केवल आत्मनिर्भर बनी हैं बल्कि मधुबनी पेंटिंग, खाद्य प्रसंस्करण, मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसी गतिविधियों से परिवार और समाज की आर्थिक स्थिति सुधार रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत जिले से प्रखण्ड को जोड़ने हेतु बस परिचालन के लिए लक्ष्य के विरुद्ध लाभुकों का चयन किया जा रहा है। बस स्टैंड निर्माण के प्रथम फेज में 18 बस स्टैंड का निर्माण किया जा चुका है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद करने वाले गुड सेमेरिटन्स को सम्मानित करने के साथ 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि बिहार राज्य में 5 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है। इस कदम से जहाँ अपराध में कमी आई है वहीं माताओं एवं बहनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं। जिला प्रशासन विशेष बल लगातर तत्पर रहकर मद्यनिषेध अभियान को सफल बनाने में जुटा हुआ है।

IMG 20250816 WA0036 सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोहआर्थिक हल, युवाओं को बल बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत मधुबनी जिले के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से चार लाख रुपये तक का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान में जिले के सभी प्रखण्डों में कुल 64 कोर कौशल विकास केंद्र संचालित है। इस योजना के अंतर्गत 98 हजार 503 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।
IMG 20250816 WA0045 सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोहजिला को सुंदर, हरित और स्वच्छ बनाने तथा जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से कारगर ढंग से निपटने के उद्देश्य से जिले में “जल जीवन हरियाली अभियान” सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 42 लाख 39 हजार 642 मानव दिवस का सृजन अब तक किया जा चुका है। मनरेगा अंतर्गत अभी तक कुल 3 लाख 85 हजार 380 पौधरोपण किया जा चुका है। इस योजना के तहत 541 लाभुकों को बकरी शेड, मुर्गी शेड एवं गाय शेड का निर्माण कर लाभांवित किया गया है।
मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा मधुबनी के दौरान की गई घोषणाओं में अधिकांश घोषणाओं से संबंधित योजनाओं का कार्य प्रारम्भ हो चुका है, जिन्हे निर्धारित अवधि में पूर्ण कर लिया जाएगा। आपको यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा 125 यूनिट बिजली पर पूर्ण अनुदान देने के ऐतिहासिक फैसले के लाभ से जिले के सभी 7 लाख 50 हजार घरेलू बिजली उपभोक्ता लाभांवित हो रहे हैं। विशेषत: जिले के सभी वर्ग विशेषकर गरीब, मजदूर, किसान और निम्न आय वर्ग की सीधी राहत मिल रही है।भूमि संबन्धित दस्तावेजो की त्रुटियों के त्वरित सुधार एवं जनता को घर/पंचायत स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राजस्व महा–अभियान 16 अगस्त 2025 से 20 सितम्बर 2025 तक चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत अमीन आपके घर आयेंगे और आपकी राजस्व संबन्धित समस्याओं का समाधान करेंगे।जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के आलोक में सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बालक और बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना से जिले के लाखों छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया है। जिले के सभी स्कूलों को इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है एवं बेहतर शिक्षा वातावरण निर्माण हेतु 3 हजार 2 सौ 64 टैबलेट वितरित किए गए हैं। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, इतना ही नहीं विद्यालयों के कुशल प्रबंधन हेतु 1 हजार 1 सौ 98 प्रधान शिक्षक और 211 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति भी की गई है।
जिले में खेल को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं और खिलाड़ियों का समुचित मार्गदर्शन किया जा रहा है। सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए जिले के उद्यमी खिलाड़ी राज्य में और राज्य के बाहर भी जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा कई महत्वपूर्ण सड़कों/पुल पुलियों का निर्माण एवं मरम्मति, खनन आधारित संरचना, महिला सशक्तिकरण, विधि–व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, सहकारिता सहित कई क्षेत्रों में सरकार के द्वारा क्रियान्वित कई योजनाओं से जिले की जनता लाभान्वित हो रही है।

IMG 20250816 WA0039 सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोहजिले के महादलित टोलों में भी उत्सव एवं उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है। रहिका प्रखंड के हुसैनपुर पंचायत स्थित सतलखा डीह रविदास टोले में माननीय प्रभारी मंत्री लेशी सिंह जी के उपस्थिति में टोला बुजुर्ग अशोक राम जी ने झंडोतोलन किया। इस अवसर पर रविदास टोला में बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था। ।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उच्च विद्यालय पंडौल में प्रशासन एकादश बनाम मीडिया एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैत्रीपूर्ण एवं रोमांचक मैच में जिला प्रशासन की जीत हुई। संध्या में नगर भवन मधुबनी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।स्कूली बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। स्वयं जिलाधिकारी आनंद शर्मा अंत तक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर बच्चों की हौसला आफजाई करते रहे।