बिहार

प्रखंड अंचल पंचायत में GPS के माध्यम से जांच किए जाएंगे अधिकारी उपस्थित है या नहीं जिला प्रशासन ने अधिकारियों की उपस्थिति के लिए निगरानी व्यवस्था लागू की, GPS और वीडियो कॉल से होगी जांच

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। बताते चले कि कि विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों के समय पर कार्यालय पहुंचने और अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन को सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष मॉनिटरिंग सेल/कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि जिला स्तर पर प्राप्त सूचनाओं में यह पाया गया है कि कई अधिकारी अपने मूल पदस्थापना स्थल से अनुपस्थित रहते हैं, जिससे कार्य में बाधा उत्पन्न होती है और आम जनता को असुविधा होती है। ऐसे में अब जिला प्रशासन ने तय किया है कि प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों से चयनित 20 अधिकारियों के नाम मॉनिटरिंग सेल को भेजे जाएंगे।

कैसे होगी मॉनिटरिंग

प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से पहले चयनित अधिकारियों की उपस्थिति की पुष्टि की जाएगी।

GPS लोकेशन के माध्यम से उनकी वास्तविक उपस्थिति की जांच की जाएगी।

सभी चयनित अधिकारियों का एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया जाएगा, जहां वे प्रतिदिन अपनी Live Location सुबह 10:15 बजे तक भेजेंगे।

चयनित 05 अधिकारियों से सीधे वीडियो कॉल कर उपस्थिति की पुष्टि की जाएगी।

एक कॉलिंग टीम प्रतिदिन चयनित अधिकारियों से फोन पर संपर्क कर रिपोर्ट तैयार करेगी।

यदि किसी अधिकारी की अनुपस्थिति पाई जाती है तो उनके विरुद्ध बिहार सरकारी कर्मचारी आचार नियमावली, 1976 की धारा 3(1) के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिला गोपनीय शाखा द्वारा उसी दिन विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

अतिरिक्त व्यवस्था

जिला आई०टी० प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिदिन 20 अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची मॉनिटरिंग सेल को उपलब्ध कराएंगे। उक्त सूची के आधार पर उपस्थिति की जांच की जाएगी।

गौरतलब हो कि इस व्यवस्था से सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी, साथ ही आम जनता को सेवाएं समय पर मिलेंगी। अधिकारी समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंचेंगे और कार्य में लापरवाही की प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा।