बड़ी खबरेबिहारशिक्षा

विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण निर्माण हेतु प्रयास पुस्तक का लोकार्पण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/ विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण निर्माण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने एससीईआरटी के उप निदेशक श्री संजय कुमार द्वारा रचित पुस्तक “प्रयास” का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मयंक वरवडे, राज्य परियोजना निदेशक, बीईपीसी, पटना, श्री अजय कुमार, सचिव, शिक्षा विभाग, एवं श्री दिनेश कुमार, सचिव, शिक्षा विभाग सहित शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने चेतना सत्र से संबंधित संसाधन का भी लोकार्पण किया, जिसका वितरण पूरे बिहार के विद्यालयों में किया जाएगा। अपने संबोधन में डॉ. सिद्धार्थ ने शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार, चेतना सत्रों को प्रभावी बनाने, और विद्यालयों में समय पर छात्र-शिक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने लेखक की पहल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।