रेड लाइट एरिया से तीन नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया और 5 महिलाओं समेत 14 लोग गिरफ्तार
बिहार /मानव तस्करी और जबरन वेश्यावृत्ति के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्णिया की तेज-तर्रार एसपी स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में चलाए गए एक अभियान में रेड लाइट एरिया से तीन नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया और इस मामले में 5 महिलाओं समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, अररिया जिले में भी पुलिस ने एक एनजीओ की सूचना पर छापेमारी कर तीन नाबालिग लड़कियों को बचाया।
पुलिस ने बताया कि इन लड़कियों को बहला-फुसलाकर और अच्छी नौकरी का झांसा देकर लाया गया था, जिसके बाद उन्हें जबरन देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया गया। इन लड़कियों ने अभी ठीक से जीवन का सवेरा भी नहीं देखा था, लेकिन उन्हें रेड लाइट एरिया के रूप में एक पिंजरा मिल गया। यह पहली बार नहीं है जब बिहार में इस तरह की कार्रवाई हुई है।
पिछले कुछ समय में रोहतास और किशनगंज जैसे जिलों में भी पुलिस ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर कई नाबालिग लड़कियों को बचाया है। ये लड़कियां अक्सर दूसरे राज्यों और नेपाल की भी होती हैं, जिससे मानव तस्करी के अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पता चलता है। इन मामलों में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और पुलिस आगे की जांच कर रही है ताकि इस धंधे में शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके।

