Uncategorized

खुटौना में पंचायत सरकार भवन का डीएम ने किया निरीक्षण, निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/खुटौना प्रखंड के जिलाधिकारी आनंद कुमार शर्मा ने गुरुवार को खुटौना प्रखंड की खुटौना एवं कारमेघ पश्चिमी पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खुटौना पंचायत में सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन भवन विभाग द्वारा इसे अब तक पंचायत प्रतिनिधियों को हैंडओवर नहीं किया गया है।

इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जहां भी भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, वहां हैंडओवर की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। डीएम ने तैयार भवन के अंदर-बाहर का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए सफाई, व्यवस्था तथा कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन ग्रामीण प्रशासन का मुख्य केंद्र होता है, अतः इसकी सक्रियता अत्यंत आवश्यक है।वहीं, कारमेघ पश्चिमी पंचायत में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित संवेदक को निर्माण कार्य में तेजी लाने और निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान खुटौना बीडीओ गिरीश चंद्रा, बीपीआरओ कुणाल कुमार, अंचलाधिकारी विजय प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने डीएम को कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी और उनके निर्देशों के अनुरूप कार्य करने का आश्वासन दिया। डीएम के इस निरीक्षण से अधिकारियों और संवेदकों में सक्रियता देखी गई। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पंचायत स्तर पर शासन व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।