नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सुखीटोल, पाली बेनीपट्टी, एवं राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय आहपुर (दामोदरपुर पंचायत) सहित कई विद्यालयों का D M ने औचक निरीक्षण से हड़कंप
मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बेनीपट्टी प्रखंड स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सुखीटोल, पाली बेनीपट्टी, एवं राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय आहपुर (दामोदरपुर पंचायत) सहित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, मिड डे मील की गुणवत्ता, साफ-सफाई की व्यवस्था, शौचालय की स्थिति एवं पेयजल की उपलब्धता आदि का विस्तार से जायजा लिया।
उन्होंने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सुखीटोल, पाली के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि शौचालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करें और शौचालय पर महिला एवं पुरुष चिह्न वाला बोर्ड भी अविलंब लगवाएं। जिलाधिकारी ने विद्यालय के चापाकल को स्वयं चला कर उसकी कार्यशीलता की जांच की।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शिक्षकों से दिनचर्या के अनुसार पढ़ाई की जानकारी ली एवं बच्चों की कॉपियां भी देखीं। उन्होंने बच्चों से सवाल पूछकर पढ़ाई की स्थिति का आकलन किया। पंचम वर्ग के छात्र आयुष कुमार के उत्तर से जिलाधिकारी काफी संतुष्ट हुए और आयुष को शाबाशी दी।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में बनने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी देखी और रसोइया से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया। साथ ही मानदेय भुगतान की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ बैठकर संवाद किया। उन्होंने पोशाक, होमवर्क, साफ-सफाई, नियमित उपस्थिति जैसे विषयों पर बच्चों को प्रेरित किया और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।उक्त अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार,एसडीओ बेनीपट्टी सारंग पाणी पाण्डेय आदि उपस्थित थे।