बिहार

नल-जल योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले संवेदकों पर सख्त कार्रवाई, दो डिबार, प्राथमिकी दर्ज

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सुरेंद कुमार की रिपोर्ट 

मधुबनी जिला प्रशासन मधुबनी द्वारा हर घर नल का जल निश्चय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सतत् अनुश्रवण और निगरानी की जा रही है।योजना में लापरवाही बरतने एवं विभागीय निर्देशों की अवहेलना करने वाले संवेदकों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए गए हैं।

प्रमुख कार्रवाईयाँ

1. डिबार की कार्रवाई
श्री ब्रजेश कुमार, संवेदक (पता – 301, राज कम्पलेक्स, 90 फीट रोड, कंकड़बाग, पटना, पिन: 800020) को लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी की योजनाओं में लगातार लापरवाही, संविदानुसार शर्तों का उल्लंघन एवं कार्य में शिथिलता बरतने के कारण डिबार किया गया है। संवेदक की सूचीबद्धता संख्या – 220820240572 को निरस्त करते हुए आगामी निविदाओं में भाग लेने से वंचित किया गया है।

2. प्राथमिकी दर्ज
कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी एवं झंझारपुर से प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर 2 संवेदकों के विरुद्ध बिहार आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 56 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अन्य दोषी संवेदकों की भी पहचान कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

3. जल संकट के समाधान हेतु वाहन उपलब्धता
अल्पवृष्टि के कारण उत्पन्न पेयजल संकट को देखते हुए, 100-100 पिकअप भान/मैजिक गाड़ियों की मांग कार्यपालक अभियंता के माध्यम से जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी को भेजी गई है, ताकि आवश्यक गांवों/पंचायतों में सिंटेक्स टैंक के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

4. प्रशासनिक समन्वय
सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल के कनीय अभियंताओं को आवश्यकता अनुसार वाहन उपलब्ध कराएं।

5. हेल्पलाइन जारी:
जलापूर्ति संबंधी शिकायतों या सूचनाओं के लिए एक हेल्पलाइन/व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है, ताकि आमजन त्वरित रूप से अपनी समस्याएं साझा कर सकें।

6. टास्क फोर्स का गठन:
जिला प्रशासन द्वारा जल संकट से निपटने हेतु एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो स्थिति पर सतत् निगरानी रख रही है।

7. निरंतर अनुश्रवण:
जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा स्वयं एवं लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी तथा झंझारपुर के कार्यपालक अभियंताओं द्वारा भी लगातार जलापूर्ति व्यवस्था का गहन अनुश्रवण किया जा रहा है।

जिला प्रशासन, मधुबनी आमजन को समुचित पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पूरी तरह कटिबद्ध है। नल-जल योजना के सफल क्रियान्वयन में बाधा बनने वाले किसी भी संवेदक, पदाधिकारी या एजेंसी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।