बड़ी खबरेदेश - विदेशबिहार

SSB ने कारगिल विजय दिवस एवं ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क

 

मधुबनी/48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर तथा समवर्ती सीमावर्ती समवायों द्वारा कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट के तहत विभिन्न गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित साइकिल रैली का शुभारंभ वाहिनी मुख्यालय से हुआ, जो जयनगर रेलवे स्टेशन, शहीद चौक, जयनगर बाजार, कमला पुल, बाईपास हाइवे होते हुए देवधा तक जाकर पुनः वाहिनी मुख्यालय में समाप्त हुई। इस रैली में एसएसबी जयनगर के 100 से अधिक जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

IMG 20250727 WA0005 SSB ने कारगिल विजय दिवस एवं ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन कार्यक्रम के दौरान जवानों एवं अधिकारियों द्वारा कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कारगिल विजय दिवस भारत के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक है, और इस दिन को याद करना प्रत्येक भारतीय का गौरव है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री हरेन्द्र सिंह, द्वितीय-कमान-अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट), श्री विवेक ओझा, उप-कमांडेंट, तथा श्री नरेंद्र कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट (संचार) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

अपने उद्बोधन में श्री हरेन्द्र सिंह ने कहा: “फिट इंडिया मूवमेंट के माध्यम से हम न केवल अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में स्वस्थ शरीर और मन की भूमिका को भी सशक्त बनाते हैं। साइकिल रैली पर्यावरण संरक्षण, शारीरिक फिटनेस और अनुशासन का प्रतीक है। साथ ही, आज का दिन हमें हमारे वीर शहीदों की अमर गाथा को स्मरण करने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर देता है।”

फिट इंडिया मूवमेंट की थीम “स्वस्थ भारत, सशक्त भारत” को साकार करने हेतु जवानों ने रैली के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य, अनुशासन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।