अखिल भारतीय महासभा द्वारा राष्ट्रीय सम्मान एवं ध्वज विमोचन कार्यक्रम
सेंट्रल डेस्क
नई दिल्ली/ अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2025 को एक भव्य राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम प्रत्येक साल की तरह इस वर्ष भी नई दिल्ली में भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में समाज के विशिष्ट व्यक्तियों को सर्वोच्च नागरिक सम्मान, मानश्री सम्मान, कर्मयोगी सम्मान तथा अतिथि सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही समाज के आराध्य देव बलभद्र जी की जयंती एवं सहस्त्रार्जुन जी की पुण्यतिथि का श्रद्धापूर्वक आयोजन भी किया जाएगा। महासभा द्वारा एक ध्वज का विमोचन भी 24 अगस्त को किया जाएगा।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव किशोर भगत व राष्ट्रीय संचालन समिति व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ईं आरके जायसवाल ने बताया कि इस समारोह में देशभर एवं नेपाल से कई विशिष्ट अतिथियों के साथ समाज के अनेक मंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री, सांसद, विधायक व अन्य की गरिमामयी उपस्थिति सुनिश्चित है, जिनमें प्रमुख रूप से श्री पद नाईक , रविन्द्र जायसवाल मंत्री , बी के हरि प्रसाद , दिलीप जायसवाल , संजय जायसवाल , मनीष जायसवाल , तारकिशोर प्रसाद ,पवन जायसवाल , ममता कुमारी , हरि कांत अहलूवालिया और पूरे देश भर से दर्जनों संगठनों के अध्यक्ष और नेपाल के संगठनों के अध्यक्ष आने की सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महासभा द्वारा ‘अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा’ के आधिकारिक ध्वज का विमोचन भी किया जाएगा जो संगठन की एकता, सम्मान और विस्तार का प्रतीक होगा। समारोह में भाग लेने वाले सभी सम्मानित अतिथियों, समाजसेवियों और पदाधिकारियों के लिए दिल्ली में ठहरने एवं आवागमन की उत्तम व्यवस्था की गई है, जिससे वे इस आयोजन का पूरा लाभ उठा सकें।
आगे उन्होंने कहा की इस प्रकार के आयोजन समाज की एकता, सम्मान और योगदान की भावना को मजबूत करने वाला सिद्ध होगा।