क्राइमदेश - विदेशनेपालबिहार

नावालिक बच्चों को बाल श्रम के जाल मे फंसने से मुक्त कराया रेलवे

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी/जयनगर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी एवं आरपीएफ  के द्वारा संयुक्त रूप से विश्व बाल तस्करी निषेध पखवाड़ा अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ – साथ रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया। जयनगर से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस मे सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मुंबई जाते 8 नावालिक बच्चों को बाल श्रम के जाल मे फंसने से बचाया गया।

उक्त सभी बच्चों का जीआरपी थाना जयनगर मे सनहा दर्ज करने के उपरांत बाल कल्याण समिति मधुबनी मे उचित देखभाल एवं संरक्षण हेतु उपस्थापित किया गया।इस रेस्क्यू अभियान में ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक चंद्रा,टीम मेंबर संतोष कुमार,जूही कुमारी, शम्भू साह, जीआरपी से मनीषा कुमारी,आरपीएफ से रोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।