सभापति अवधेश नारायण सिंह ने डॉ. राजवर्धन आजाद की पुस्तक ‘’आयुष्य’’ का विमोचन किया
न्यूज डेस्क
बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने विधान परिषद् स्थित सभागार में डॉ. राजवर्धन आजाद की पुस्तक ‘’ आयुष्य’’ जीवन में आस्था और अन्वेषण की जिज्ञासा का सजीव चित्रण का विमोचन किया। सभापति महोदय ने कहा कि डॉ. आजाद ने अपने अनुभव एवं ज्ञान के आधार पर इस काव्य पुस्तुक की रचना की है। इनकी रचना प्रशंसनीय है।
बिहार विधान परिषद् के माननीय उप सभापति प्रो (डॉ.) राम वचन राय ने पुस्तुक का परिचय एवं विश्लेषण करते हुए कहा कि धरती पर मानव पैदा होना भाग्य की बात है, मगर कवि होना सौभाग्य की बात है। डॉ. आजाद एक नेत्र चिकित्सक होते हुए अच्छे कवि भी है।
उक्त पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद् के उप नेता प्रो(डॉ.) राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता्, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य सचेतक विरोधी दल श्री अब्दु्लबारी सिद्दिकी, सचेतक सत्तारूढ़ दल श्रीमती रीना देवी, डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, अध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री उदयकांत मिश्र, माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद् श्री अजय कुमार सिंह, श्री विरेन्द्र नारायण यादव, डॉ. मदन मोहन झा, श्री वशीधर ब्रजवासी, श्री प्रो. गुलाम गौस, डॉ. खालिद अनवर, श्रीमती रेखा कुमारी, श्री जीवन कुमार, श्री महेश्वर सिंह, श्री संजय सिंह, श्री अनिल कुमार, श्री संजीव कुमार सिंह, विधायक पवन यादव एवं अन्य गण मान्य, बिहार विधान परिषद् के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।