प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार अमन एवं स्वास्थ्य प्रबंधक जयनंदन कुमार ने संयुक्त रूप से छिड़काव दलों को हरि झंडी दिखाकर किया रवाना
न्यूज डेक्स
मधुबनी /लदनिया प्रखंड के कालाजार प्रभावित पदमा ,बरहा, सिपाहीगिरी, परसाही ग्रामों में कालाजार छिड़काव कार्यक्रम शुरू किया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार अमन एवं स्वास्थ्य प्रबंधक जयनंदन कुमार ने संयुक्त रूप से छिड़काव दलों को छिड़काव कार्य के लिए हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि कार्यक्रम 21 जुलाई से 21सितंबर 25 तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि कालाजार संक्रमित मादा बालू मक्खी के काटने से होता है। रोग की लक्षण 15 दिनों या उससे अधिक दिनों से बुखार होना ,बुखार के लिए ली गई दवा का नाकाम होना, भूख नहीं लगना ,वजन घटना,खून की कमी होना , तिली बढ़ जाना आदि लक्षण होते हैं। इसकी जांच और इलाज सरकारी अस्पतालों में मुक्त उपलब्ध है ।
इलाज उपरांत मरीज को 7100 रुपया की राशि दी जाती है। अगर किसी को भी इस तरह के लक्षण होते हैं तो सीधे सरकारी अस्पताल पहुंचे। छिड़काव दलों को छिड़काव करने के साथ-साथ कालाजार एवं फाइलेरिया के संदिग्ध रोगी को भी खोजने के लिए कहा गया । कालाजार बुखार वाले रोगी और दाग धब्बा वाले रोगी को रिपोर्ट करें। Dr shagufta Jabee ,Dr Md Tanveer साथ में सभी छिड़काव कर्मी उपस्थित थे।