रेप व नृसंश हत्यारा प्रवीण कुमार मंडल गिरफ्तार
मधुबनी/ लदनियां थाना पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद शनिवार की शाम बेलाही मुसहरी के अबोध बच्ची सुगंधा के रेप कर नृसंश हत्याकांड के करने के आरोप में जयनगर स्टेशन चौक के पास गिरफ्तार किया गया है।
थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने कहा कि सूचना पर हमने अनुसंधानकर्ता एस आई प्रियंका कुमारी के साथ दलबल के साथ जयनगर भेजे थे, उसी क्रम गजहरा गांव के रहने वाला है जघन्य अपरराधी प्रवीण कुमार मंडल गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया है।