बिहारस्वास्थ्य

कालाजार छिड़काव कर्मियों का हुआ प्रशिक्षण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी/लदनिया प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहा में कालाजार छिड़काव कर्मी एसएफडब्ल्यू एवं FW का एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण पिरामल स्वास्थ्य के कार्यक्रम पदाधिकारी संचारी रोग दिलीप कुमार झा एवं बी एच आई घनश्याम ठाकुर के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। प्रशिक्षण में कालाजार के लक्षण जांच एवं इलाज के बारे में जानकारी दी गई बैठक में दवा बनाने छिड़काव करने पंप सफाई ,रिपोर्टिंग एवं सभी कार्य करने के बारे में विस्तृत जानकारी छिड़काव कर्मी को दी गई।

सभी छिड़काव कमी को कार्य के दौरान संदिग्ध रोगी खोज करने के लिए कहा गया सभी घरों में सत प्रतिशत छिड़काव ,दीवार लेखन सही से करने का निर्देश दिया गया ।दिलीप कुमार झा ने बताया कि कालाजार बालू मक्खी के काटने से होता है इसमें 15 दिनों से ज्यादा बुखार होता है, इसकी जांच सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। मरीज को इलाज उपरांत 7100 भी दिए जाते हैं ।

इस बैठक में पिरामल से कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार झा, बी एच आई घनश्याम ठाकुर एवं सभी छिड़काव दल के कर्मी उपस्थित थे।