शराब के साथ दो तस्कर सिकन्दर यादव और राहुल कुमार शर्मा गिरफ्तार
न्यूज डेस्क
मधुबनी/खुटौना थाना पुलिस के द्वारा दीवा गस्ती के क्रम में छर्रापट्टी नहर पुल के पास से दो शराब तस्कर को 26.100 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ (1) राहुल कुमार शर्मा पिता नरेश शर्मा (2) मनीष कुमार पासवान पिता जीवछ पासवान दोनों ग्राम जोगिया थाना लदनियां जिला मधुबनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजी जा रही है ।
वहीं पुलिस के द्वारा रात्रि गस्ती के क्रम में 61.585 लीटर नेपाली देशी/विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर सिकन्दर यादव पिता कृष्णदेव यादव ग्राम विष्णुपुर थाना लदनिया जिला मधुबनी को गोठ खुटौना से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजी जा रही है।

