सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस मनाया
मधुबनी /लदनियां प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस के मौके पर परिवार नियोजन पखवाड़ा सह मेला का विधिवत् उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉo कुमार अमन के द्वारा किया गया।
मौके पर संस्थान के चिकित्सा पदाधिकारी बीसीएम राजेश कुमार, लेखापाल ब्रह्मदेव प्रसाद ,महिला पर्यवेक्षिका, STS, BM&E , GNM, ANM , CHO एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी के साथ साथ आशा और फैसिलिटेटर ने भाग लिया।
लाभार्थियों को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी विधि (Baskets of Choice) के बारे में जानकारी दी गई उपस्थित सभी डॉक्टर एवं कर्मचारी गण रहे।