दरिंदे ने साढ़े तीन वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर निर्मम हत्या
मधुबनी/लदनिया थाना क्षेत्र के बेलाही पंचायत के बेलाही मुसहरी टोला में शुक्रवार की शाम करीब साढ़े तीन वर्षीय महादलित अबोध बच्ची सुगंधा कुमारी की दरिंदों ने दुष्कर्म कर निर्मम हत्या करने की सनसनी खबर आग की तरह फैल गई ।
मृत बच्ची की मां एवं अन्य स्वजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में इस घटना से कोहराम मचा है।
मौके पर पुलिस पहुंचकर लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके बाद परिजन को सौंप दिया।
अब पुलिस जांच में जुट गए हैं , हालांकि अभी तक बरामद में चप्पल और साइकिल मिलने की सूचना है और एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।अब देखना है कि पुलिस दरिंदों को कब तक गिरफ्तारी कर पाते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएंगे।