बड़ी खबरेक्राइमबिहार

दरिंदे ने साढ़े तीन वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर निर्मम हत्या

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/लदनिया थाना क्षेत्र के  बेलाही पंचायत के बेलाही मुसहरी टोला में शुक्रवार की शाम करीब साढ़े तीन वर्षीय महादलित अबोध बच्ची सुगंधा कुमारी की दरिंदों ने दुष्कर्म कर निर्मम हत्या करने की सनसनी खबर आग की तरह फैल गई ।

मृत बच्ची की मां एवं अन्य स्वजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में इस घटना से कोहराम मचा है।

Screenshot 2025 07 12 19 34 05 32 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817 दरिंदे ने साढ़े तीन वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर निर्मम हत्यामौके पर पुलिस पहुंचकर लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके बाद परिजन को सौंप दिया।

अब पुलिस जांच में जुट गए हैं , हालांकि अभी तक  बरामद में चप्पल और साइकिल मिलने की सूचना है और एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।अब देखना है कि पुलिस दरिंदों को कब तक गिरफ्तारी कर पाते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएंगे।