विधायक मीणा कामत ने सड़क का उद्घाटन एवं पुल का सिलयानस किया
न्यूज डेस्क
बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के लदनियाँ प्रखंड अन्तर्गत लक्ष्मीनिया मे स्थानीय विधायक मीणा कामत ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत बहुप्रतिक्षित अतिमहत्वपूर्ण सड़क निर्माण लदनियाँ बेंगाटोल से लक्ष्मीनिया नेताज़ी चौक तक सड़क का उद्घाटन किया साथ ही सिधपा पंचायत में पुल का शिलान्यास किया।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का शुरू से मानना है कि ग्रामीण इलाकों के विकास के वगैर बिहार का विकास संभव नहीं है। यह सड़क उसी सोच का परिणाम है।
बतादे कि मौके पर विधायक सहित सभी गणमान्य लोगों को पाग, दुपट्टा और फूल माला से सम्मानित किया गया।
विधायक प्रतिनिधि रामप्रसाद सिंह, बिंदु कामत, प्रखंड जदयू अध्यक्ष कारी ठाकुर, हरिओम सिंह, दुःखी पासवान, शिवकुमार कामत, पूर्व मुखिया हरि साहनी अन्य कार्यकर्ताओं सहित लोगों रहे उपस्थित।

