पद्मा पंचायत समिति पद कपिलदेव यादव एवं लछमिनियां पंचायत से सरपंच पद पर सुनील कुमार मंडल उपचुनाव जीते
मधुबनी/लदनियां प्रखंड के पद्मा पंचायत के पंसस क्षेत्र संख्या- 1 एवं लछमिनियां पंचायत के सरपंच पद के मतगणना सम्पन्न। पद्मा पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-1 से कपिलदेव यादव जीते वही लछमिनियां पंचायत से सरपंच पद पर सुनील कुमार मंडल ने जीते हासिल की है।
उप चुनाव का मतगणना गुरुवार को पुलिस के कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड निर्वाचन कक्ष में सम्पन्न हुआ।