सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा जो फैसले लिए गए हैं यह पहले से ही नेता प्रतिपक्ष के श्री तेजस्वी प्रसाद यादव और इंडिया गठबंधन की ओर से मांग की : प्रवक्ता, एजाज अहमद
न्यूज डेस्क
पटना/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा जो फैसले लिए गए हैं यह पहले से ही नेता प्रतिपक्ष के श्री तेजस्वी प्रसाद यादव और इंडिया गठबंधन की ओर से मांग की जा रही थी, कि आखिर आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य से क्यों अलग कर दिया गया है, क्या यह उचित है?
साथ ही साथ विपक्ष का सवाल था की नागरिकता का प्रमाण क्यों मांगा जा रहा है जिस पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी के नागरिकता पर चुनाव आयोग सवाल नहीं खड़ा कर सकती है । यह काम गृह मंत्रालय है और वो भी न्यायिक प्रक्रिया के तहत,यह कहीं से उचित नहीं है।
सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से बिहार के सभी लोगों ने राहत की सांस ली है और इससे स्पष्ट हुआ कि गरीबों शोषितों, वंचितों, अतिपिछड़ों दलितों आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के वोट के अधिकार को छीनने की जो भाजपा ने साजिश की थी उस साजिश को समय रहते सर्वोच्च न्यायालय ने विफल कर दिया।