इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल तेजस्वी यादव की अगुवाई में बिहार के मुख्त चुनाव पदाधिकारी से चुनाव आयोग कार्यालय, पटना में मिला
न्यूज डेस्क
पटना/नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन का प्रतिनिधिमंडल आज बिहार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी से मिलकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरिक्षण को अव्यवहारिक और लोकतंत्र विरोधी बताते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई। साथ हीं आधार कार्ड, राशनकार्ड मनरेगा कार्ड को मतदाता सूची के पुनरिक्षण में मान्यता दिए जाने की मांग की ।
प्रतिनिधिमंडल में राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल,सांसद मनोज कुमार झा, संजय यादव, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, कार्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, कौन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम , विधायक दल के नेता शकील अहमद, संजय पाण्डेय, वीआईपी के मुकेश सहनी, सीपीआई एमएल के कुमार परवेज , सीपीआई के रामनरेश पाण्डेय, सीपीएम के ललन चौधरी शामिल थे।