बिहार

भारतीय स्टेट बैंक ने धूमधाम से मनाया बैंक दिवस खुटौना समदिया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/खुटौना प्रखंड के खुटौना बाजार में भारतीय स्टेट बैंक,लौकहा द्वारा 1 जुलाई 2025 को अपना 70वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाखा प्रबंधक श्री संजीव कुमार रजक के द्वारा स्टाफ सदस्यों को बैंक दिवस की शपथ दिलाकर की गई। इसके बाद उन्होंने केक काटकर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया।

शाखा प्रबंधक श्री संजीव कुमार रजक ने बड़ी संख्या में उपस्थित बैंक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा और गौरवशाली बैंक है। उन्होंने कहा कि ग्राहक बैंक के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए उत्कृष्ट ग्राहक सेवा सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने स्टाफ सदस्यों से बैंक की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने की अपील की। इस मौके पर लेखपाल मनोज कुमार महतो,फील्ड ऑफिसर आशुतोष रजक,मितेश कुमार सुधाकर प्रसाद,हनुमान प्रसाद गुप्ता के अलाव बड़ी संख्या में ग्राहक भी उपस्थित थे।