बड़ी खबरेबिहार

बिहार में महागठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता से एनडीए सरकार घबड़ा गई है : ललन कुमार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार यादव की रिपोर्ट

भागलपुर / राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी तो माई – बहिन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को 2500 रूपये दी जाएगी। ये बाते प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह सुल्तानगंज विस के पूर्व प्रत्याशी लालन कुमार ने महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि महाघबंधन ने राज्य के लाभार्थी महिलाओं के लिए 2500 रुपए की महत्वाकांक्षी योजना लाई है ।

जो बिहार में महागठबंधन की सरकार की बनते ही माई बहिन योजना को लागू किया जाएगा। हमारे देश के जननायक नेता राहुल गांधी जी एवं राजद नेता तेजस्वी यादव जी की नई सोच एवं उम्मीद से नया बिहार बनेगा । इस योजना के तहत राज्य के जरूरतमंद महिलाओं को हर महीने ₹2500 की राशि दी जाएगी इसके लिए कांग्रेस ने इस योजना को प्रचार प्रसार के लिए महिला संवाद कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें महिलाओं ने माई बहिन योजना को लेकर काफी उत्साहित दिख रही हैं और काफी उत्साह के साथ महिला संवाद में भाग लेकर अपनी बाते रख रही हैं। कांग्रेस के तमाम नेता की टुकड़ी गांव-गांव पहुंच कर योजना के बारे में जानकारी दे रहे है इस योजना का मुख्य उद्देश्य आधी आबादी की महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान कर महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाना हैं। ताकि महिला की आर्थिक आजादी मिलेगी तो महिला सशक्तिकरण से जीवन स्तर में सुधार के साथ खुशहाली आएगी। और उनके मान-सम्मान मिलेगा ।जब हमारे आधी आबादी जरूरतमंद महिलाओं को में-बहन योजना के तहत ₹2500 का लाभ मिलेगा तो परिवार की जिंदगी सवार जाएगी ।

उन्होंने कहा कि माई-बहन योजना के की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर एनडीए सरकार घबड़ा कर महिलाओं को ₹1100 देने की घोषणा की है। जो कोरी कल्पना है बिहार में घटती लोकप्रियता एवं खत्म होते जनाधार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घबड़ा रोज नए नए घोषणाएं कर रहे है इससे अब बिहार में एनडीए की सरकार बनाने वाली नहीं है।