रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेंनियम के द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर
न्यूज डेस्क
मधुबनी /रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम की ओर से मंगलवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. मंगलवार दिनांक 01 जुलाई 2025 दिन को श्री साईं हॉस्पिटल लहेरियागंज, मधुबनी में रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम से जुड़े करीब 20 से अधिक गणमान्य लोगों ने अपना रक्त डोनेट किया। जिनका उपयोग जिला के जरुरत मंद लोगो को किया जायेगा।
ब्लड डोनेशन कैंप के मौके पर रोटरी क्लब ऑफ मधुबनी मिलेनियम के अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर के० के० दास जी ने कहा इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्त दान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्त की आवश्यकता वाले लोगों की मदद करना है। साथ ही आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस एवं रोटरी के नए सत्र (2025-26) की शुरुआत भी है, जिसके कारण आज का ही दिन तय किया गया।
संघटन के सचिव रोटेरियन विवेक महासेठ जी ने कहा रक्तदान एक महान कार्य है, जो किसी के जीवन को बचा सकता है। हम सभी को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, खासकर उन लोगों को जो रक्त की कमी से पीड़ित हैं। रक्तदान करने से न केवल दूसरों की मदद होती है, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है। संस्था के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर माला कुमारी जी कहा सभी लोगो को रक्त देने से क्या क्या फायदा है और रक्त क्यों देना चाहिए इस बारे मे लोगो को जागरूक किया गया और आगे भी हम लोग ऐसे कार्य करते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब मधुबनी के अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर के० के० दास, रोटेरियन रचना गुप्ता, सचिव रोटेरियन विवेक महासेठ, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर माला कुमारी, रोटेरियन डॉक्टर रोशन कुमार, रोटेरियन डॉ कौशल कुमार भारती,रोटेरियन अजय धारी सिंह, रोटेरियन कुमारी विभा, रोटेरियन गोपी बुबना, रोटेरियन प्रीति पल्लवी, रोटेरियन डॉक्टर महेश कुमार, रोटेरियन निशा कुमार, रोटेरियन सीमा पाण्डेय, रोटेरियन एस० एन० लाल, मनीषा कुमारी, रोटेरियन डॉक्टर कवि शंकर आदी ने विशेष रूप से भाग लिया। मौके पर सदर अस्पताल से डॉक्टर जितेंद्र कुमार, लैब टेक्नीशियन किरण कुमारी, संगीता कुमारी(जीएनएम), कंचन कुमारी, विश्वजीत कुमार ने आकर रक्तदान कार्य का संपादन कराया। मौके पर गौतम कुमार, बैजू पंजियार, शुभम कुमार दास, मनीष कुमार, अविनाश महासेठ,मोहित कुमार, शत्रुघ्न कुमार आदि लोगों ने अपना अमूल्य रक्तदान करके कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।