डीएसपी राघव दयाल ने देवधा थाना का निरीक्षण कर लंबित कांडो के समीक्षा कर निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश
न्यूज डेस्क
मधुबनी/जयनगर नवपदस्थापि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल योगदान देने साथ कार्यभार संभालते हुए देर शाम देवधा थाना पहुँच कर थाना का औचक निरीक्षण कर थाना अध्यक्ष के कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। देवधा थाना में पदस्थापित थाना अध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारीयों , कर्मियों और चौकीदारों से बारी- बारी सभी से परिचय कर क्षेत्र के विधिव्यवस्था और कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएसपी के द्वारा थाना परिसर , हाजत, समेत अन्य भवनों , जब्त वाहनों का भी निरीक्षण किया।
थाना कार्यलय में थाना अध्यक्ष प्रीति भारती समेत पुलिस पदाधिकारी अनुसंधानकर्ता के साथ समीक्षा बैठक की और सिरिस्ता , स्टेशन डायरी, और विभागीय कागजातों की जाँच कर लंबित कांडों की समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिये। डीएसपी के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारीयों, चौकीदारों और कर्मियों को कहा कि सभी अपनी- अपनी जिम्मेदारियों कार्यों का सही से निर्वहन करते हुए क्षेत्र में विधि व्यवस्था, अपराधियों की धर पकड़, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, बॉर्डर क्षेत्र होने की वजह से आवागमन करने वाले लोगों व असमाजिक और अवांछित लोगों पर पैनी नजर रखने , शराब, नशीला पदार्थ वस्तुओं , जाली नोट के कारोबार शराब कारोबारीयों की धर पकड़ और शराब जब्त में तेजी नकेल और सख्ती से पालन करने, निरन्तर दिवा ,संध्या और रात्रि गश्ती निरन्तर करने , क्राइम कंट्रोल और सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, लंबित कांडों का निष्पादन जल्द करने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पुलिस पदाधिकारियों को कार्यो के प्रति जवाबदेह होने, लोंगो में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने और कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी समेत आगामी पर्व त्योहार को ले विशेष चौकसी बरतने समेत कई आदि निर्देश भी दिये।
चौकीदारों को भी विशेष निर्देश देते कहा क्षेत्र में विधिव्यवस्था और शराब मामले में जीरो टोरलेन्स पर कार्य हो और अच्छे कार्य करने वाले सम्मानित किए जाएंगे और रिवार्ड मिलेगा। पब्लिक पुलिस फ्रेंडली रिश्ता बनाकर कार्य करने पर भी बल दिया। निरीक्षण और समीक्षा बैठक के दौरान थाना अध्यक्ष प्रीति भारती और पुलिस पदाधिकारी व कर्मिगण उपस्थित थे।