बिहार

नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राजद के मंगनी लाल मंडल  का अभिनंदन समारोह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी / राटी चौक स्थित नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राजद के मंगनी लाल मंडल  का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस दौरान काफी संख्या में राजद के कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहें और  प्रदेश अध्यक्ष  को भव्य रूप से स्वागत किया गया।

Screenshot 2025 06 28 17 18 51 54 a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6 नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राजद के मंगनी लाल मंडल  का अभिनंदन समारोहप्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में बढ़ रहे भ्रष्टाचार अफशरसाही, मनुवादियों के खिलाफ जमकर हमला बोलते हुए कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को पार्टी के लिए काम करने के लिए आग्रह किया।

Screenshot 2025 06 28 17 18 13 17 a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6 नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राजद के मंगनी लाल मंडल  का अभिनंदन समारोहबिहार में बदलाब जरुरी है आप सभी युवा साथियों से निवेदन है ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और पार्टी की कार्य एवं  नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के 17 महीना में किया गया जन कल्याणकारी योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाने की जरूरत है।