देश - विदेशक्राइम

नेपाल से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप जब्त, तस्कर मौके से फरार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की सी कंपनी अंतर्गत सीमा चौकी फुलहर के सतर्क जवानों ने नियमित गश्त (पेट्रोलिंग) के दौरान नेपाल से भारत में लाई जा रही शराब की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया।

यह कार्रवाई भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 289/18 से लगभग 200 मीटर भारत की ओर की गई।

गश्त के दौरान जवानों ने देखा कि तीन अज्ञात व्यक्ति साइकिल एवं सिर पर बोरी लादकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे। जैसे ही उन्होंने गश्ती दल को देखा, वे सारा सामान वहीं छोड़कर भागकर नेपाल की ओर वापस चले गए।

जवानों द्वारा मौके पर जांच करने पर जब्त सामान में नेपाली निर्मित शराब दिलवाले सौफी 540 बोतल (प्रत्येक 300 एमएल, कुल लगभग 162 लीटर) एवं एक साइकिल बरामद की गई।

जब्त सामग्री को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु थाना हरलाखी को सुपुर्द करने की प्रक्रिया चल रही है।

48वीं वाहिनी, एसएसबी के कमांडेंट श्री गोविन्द सिंह भण्डारी ने टीम के इस सतर्क व साहसिक प्रयास की सराहना की और कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु एसएसबी के जवान सदैव तत्पर हैं, और भविष्य में भी ऐसे अभियानों को और अधिक प्रभावी ढंग से जारी रखा जाएगा।