बिहारक्राइम

खुटौना पुलिस ने लूटकांड का किया उद्भेदन, तीन अपराधी चाकू और बाइक के साथ गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी /खुटौना थाना क्षेत्र में एक बार फिर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शुक्रवार की संध्या लगभग 8 बजे एक व्यक्ति एकम्मा हटिया से अपना सामान बेचकर लौट रहा था, तभी तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने मोटरसाइकिल से आकर उसे रास्ते में रोक लिया। पीड़ित के साथ पहले मारपीट की गई, फिर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर उससे लूटपाट की गई।

घटना की सूचना मिलते ही खुटौना थाना पुलिस सक्रिय हुई और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही समय में कांड का सफल उद्भेदन कर लिया। पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल तथा लूट में शामिल मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के सत्तो कुमार चौपाल ,भोगिन्द्र राम, आकाश कुमार चौपाल शामिल है।