पटना जिला गतका चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन
-
न्यूज डेस्क
पटना/ पटना जिले में आज गतका जिला चैंपियनशिप 2025 का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के कोने-कोने से आए लगभग 120 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों में से 40 प्रतिभागियों ने मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न इवेंट आयोजित किए गए, जिनमें इंडिविजुअल फरी सोटी, इंडिविजुअल सिंगल सोटी, टीम फरी सोटी और टीम सिंगल सोटी जैसे मुकाबले शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को आगामी 29 जून को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।
इस कार्यक्रम में गतका एसोसिएशन बिहार अध्यक्ष जगजीवन सिंह, कोषाध्यक्ष अजय कुमार और उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा और उपाध्यक्ष बचु सिंह की उपस्थिति रही।सचिव भुला कुमार थापा ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “प्रतियोगिता अत्यंत अनुशासित और सफल रही, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ा है। राज्य स्तर पर भी हमारे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे।”
प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर अभिभावकों और खेल प्रेमियों ने भी आयोजन समिति को बधाई दी।
कुल स्वर्ण पदक
अहाना, आकाश कुमार शर्मा , सृष्टि , समृद्धि, अभिनव, अनन्या, शुभम , मृणाली, ध्रुव , पीहू , अंकित, दिया, शिव, सुधांशु, सुशांत , विशाखा , अंशु , जाह्नवी
रजत पदक
ऋतुराज, आदित्य, पीयूष, कोमल, श्री राम, साहिल , सलोनी, सिद्धांत, अदनान, अंकिता , ऋषभ, आरवी
कांस्य पदक
मानसी, अंशिका, अनुराग, चंद्रमुखी, आयुष , आयुषी, पल्लवी, आयुष ।

