बिहारसंस्कृति

बापूधाम दूध डेयरी भच्छी के प्रांगण में योग दिवस

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सुमन कुमार 

दरभंगा /बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत भच्छी गांव स्थित बापूधाम मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी के दूध डेयरी के प्रांगण में क्लस्टर इंचार्ज विकास कुमार के नेतृत्व में योग दिवस का आयोजन किया गया, वहीं एरिया ऑफिसर रजनीकांत सिंह ने कहा कि ताड़ासन,पादहस्तान,अर्धचक्रासन,भुजंगासन,भद्रासन,तितली आसन,उष्ट्रासन, शशांक आसन,अर्ध हलासन,पवनमुक्तासन,अनुलोम विलोम सहित विभिन्न योगासन का अभ्यास कराया गया।

वहीं सहायक कालीचरण यादव ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों में सुधार होता है। नियमित योग से शरीर में ताकत और सक्रियता बढ़ती है। साथ ही यह तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है।

IMG 20250622 WA0003 बापूधाम दूध डेयरी भच्छी के प्रांगण में योग दिवसमौके पर क्लस्टर इंचार्ज ने कहा कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।भारत ऋषि मुनियों का देश रहा है,योग हमारी परंपराएं रही है। 21 जून 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ के 178 देशों ने योग को मान्यता दी,योग अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया गया और पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाते हैं,
उन्होंने कहा कि करें योग,रहे निरोग,सभी लोग प्रत्येक दिन योग करे ।
मौके पर सुपरवाइजर सुजीत कुमार यादव, रामबाबू यादव, माधव सिंह, सहायक कालीचरण यादव, किसान राम अशीष यादव, धुरुप यादव, दीनानाथ यादव, छेदी यादव, साहेब यादव, बाबू प्रसाद यादव, रविन्द्र यादव, रोशन यादव, सुरज यादव, दिलखुश यादव सहित दर्जनों से अधिक लोग मौजूद थे।