इतना बड़ा बोरी में शराब फिरभी तस्कर फरार , शराब और साइकिल जब्त
न्यूज डेस्क
मधुबनी /48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की सीमा चौकी गंगौर के गश्ती दल ने इंडो-नेपाल सीमा पर तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए शराब और एक साइकिल जब्त की है। यह कार्रवाई लगभग प्रातः 07:25 बजे, सीमा स्तंभ संख्या 291/04 से लगभग 200 मीटर भारतीय क्षेत्र में की गई।
गश्ती दल जब नियमित गश्त पर था, तब दो व्यक्ति दो साइकिलों पर बोरे लादे हुए सीमा पार से भारत में प्रवेश करते दिखाई दिए। जैसे ही उन्होंने एसएसबी का गश्ती दल देखा, वे बोरे और साइकिल छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकले। मौके पर कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
जब्त वस्तुओं का विवरण निम्नानुसार है:
1. दिलवाले सूफी शराब – 580 बोतलें (प्रत्येक 300 मि.ली.) – कुल 174 लीटर
2. साइकिल – 02 नग
जब्त सामग्री को विधिक प्रक्रिया के तहत सहारघाट थाना को सुपुर्द किए जाने की प्रक्रिया जारी है।
इस कार्यवाही पर श्री हरेंद्र सिंह, कार्यवाहक कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, एसएसबी, जयनगर ने कहा कि, “सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल सीमा पर हर प्रकार की तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। यह सफलता हमारे सतर्क जवानों की मुस्तैदी और कर्तव्यपरायणता का परिणाम है। एसएसबी सीमावर्ती क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।